( जिला बार एसोसिएशन अलमोडा़ की चुनाव समिति ने की आगामी कार्यकारिणी के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा)
उत्तराखंड की सबसे पुरानी जिला बार एसोसिएशन अलमोडा़ को आगामी दस दिसम्बर को नया अध्यक्ष मिल जायेगा। वर्ष 2025-27की कार्यकारिणी हेतु चुनाव समिति ने आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। मिडिया से रूबरू होते हुए मुख्य चुनाव संयोजक एडवोकेट पंकज लटवाल ने बताया कि आगामी तीन दिसंबर से नामांकन पत्र की बिक्री का काम शुरू किया जायेगा जो चार दिसंबर तक चलेगा।
पांच दिसंबर को नामांकन पत्र की जांच कर वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी। छः दिसंबर को नाम वापसी, आठ दिसंबर को आम सभा और दस दिसम्बर को मतदान, मतदान और चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे। इस चुनाव में तीन सौ पांच अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
आहूत मिडिया वार्ता में मुख्य चुनाव संयोजक पंकज लटवाल, सदस्य चुनाव समिति अमिता चौधरी, मुरली मनोहर भट्ट, ऐजाज अंसारी, रोहित कार्की, देवाशीष नेगी उपस्थित रहे।























