आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि 09 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होने वाली 25वीं वर्षगॉठ को रजत जयंती के रूप में राज्य स्थापना दिवस मनाया जाना है। उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिनॉंक 08 नवम्बर, 2024 से दिनॉंक 10 नवम्बर, 2024 तक जनपद के मुख्य राजकीय भवनों को एल0ई0डी0 बल्बों के माध्यम से प्रकाशमान किया जायेगा।

Advertisement

दिनॉंक 09 नवम्बर, 2024 को राज्य स्थापना दिवस पर प्रातः 07ः30 बजे से क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन किया जायेगा।

प्रातः 08ः00 बजे से प्रभात फेरी नन्दादेवी प्रांगण से आरम्भ होकर मुख्य बाजार होते हुए चौघानपाटा तक निकाली जायेगी। नगर आयुक्त नगर निगम अल्मोड़ा शहीद स्मारक (शिखर होटल के समीप) में प्रातः 9ः45 बजे माल्यापर्ण हेतु सभी अहावश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्य शिक्षाधिकारी दिनॉंक 09 नवम्बर को प्रभात फेरी करवाते हुए दिनॉंक 10 नवम्बर से 13 नवम्बर तक वाद-विवाद प्रतियोगितायें, पेंटिग कार्य, निबन्ध प्रतियोगिता एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित किये जाने सम्बन्धित आदि कार्यक्रम अपने स्तर से करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगितायें आयोजित की जाय। उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना पर दिनॉंक 08 नवम्बर को स्वच्छता ही सेवा दिवस मनाया जाना है। इस कार्यक्रम में समस्त नगर निकायों के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि 08 नवम्बर को प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त होने से इसके स्थान पर सफाई अभियान चलाये जाने के क्रम मंे समस्त जनपदीय अधिकारियों एवं समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को तद्क्रम में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाय तथा नारी निकेतन, वृद्धा आश्रमों में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फल वितरण आदि सेवा कार्य आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में अयोजित होने वाले राज्य स्थापना कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा कार्यक्रमों का डॉक्यूमेंटेशन एवं लघु फिल्म बनाकर सूचना विभाग/सामान्य प्रशासन विभाग को भेजे जाने वाले सम्बन्धित कार्यवाही जिला सूचना अधिकारी द्वारा सम्पादित की जायेगी।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement