15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की रूपरेखा तैयार किए जाने हेतु आज जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में समारोह की तैयारी हेतु बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की 77वी वर्षगांठ जनपद में धूम धाम से मनाई जाएगी, जिस हेतु उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने अवगत कराया कि 15 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगा जो नंदा देवी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर मुख्यबाजार से गुजरेगी । इसके उपरांत सभी सरकारी,गैर सरकारी कार्यालयों,शिक्षण संस्थानों आदि में प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला अधिकारी कार्यालय में 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

बैठक में कार्यक्रमों का निर्धारण करते हुए विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। यह कार्यक्रम जनपद मुख्यालय के साथ साथ तहसील स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे, जिस हेतु उन्होंने उपजिलाधिकारियों को पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु नगरीय क्षेत्र में नोडल अधिकारी ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायतराज अधिकारी तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत रहेंगे जिन्हें 14 अगस्त की पूर्वान्ह से ही विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी ईओ को नगरीय क्षेत्रों में स्थापित सभी स्मारकों,मूर्तियों एवं प्रतिमाओं की सफाई करने के निर्देश दिए और 14 एवं 15 अगस्त को स्मारकों पर प्रकाश व्यवस्था करने को भी कहा। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, सीएमओ डॉ आरसी पंत,संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement