उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा अधिकार मित्र भावना तिवारी व पंकज भगत दिशा अकैडमी के की कार्यशाला में विधिक स्टाल लगाया गया व उपस्थित छात्र -छात्राओं व अभिभावकों को नालसा (गरीबी उन्मूलन का प्रभावी कार्यान्वयन) योजना, 2015,महिला प्रतिकर योजना-2020, पोक्सो अधिनियम, पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 (संक्षेप में POSH अधिनियम), नालसा, सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, अधिकार मित्र की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।निशुल्क सरल ज्ञानमाला पुस्तके व पम्फलेट भी वितरित किए गये।स्टाल के माध्यम से लगभग 500 व्यक्ति लाभांवित हुए।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad