उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर एक अनूठी पहल की है।

Advertisement

प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज अलमोडा़ श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकणअल्मोड़ाके आदेशानुसार दि07/04/2025 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला कारागार अल्मोड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके परडा०सी .एस .जोशी (M.O),तनुजानगरकोटी( L.M.O) व योगेश भट(फार्मासिस्ट) द्वारा 36 निरुध बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गई।

प्राधिकरण कीअधिकार मित्र नीता नेगी द्वारा जिला कारागार अल्मोड़ा मे निरूद्ध कैदियों कोविधिक जानकारी के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई व स्वस्थ रहने हेतु सभी को प्रेरित किया गया,साथ ही विशेष रेडियो प्रोग्राम के माध्यम से भी सभी को विश्व स्वास्थ्य दिवस के महत्व आदि विषयों पर जागरूक किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad