( सिनियर सिविल जज, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अलमोडा़ शचि शर्मा, डाक्टर आयुषी, डाक्टर सौरभने गोष्ठियों को सम्बोधित किया)
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा दिनांक- 11/07/2024 को अल्मोड़ा इंटर कालेज अल्मोड़ा में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित छात्रों को अधिक जनसंख्या के दुष्प्रभाव, स्वच्छता एवं वृक्षों का महत्व, निशुल्क विधिक सहायता, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, बच्चों के अधिकारों, साइबर अपराध एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दिनांक- 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त तक आयोजित विशेष लोक अदालत आदि के विषय में जानकारी दी गई व डॉ. आयुषी जंगपांगी सीनियर मनोचिकित्सक व डॉ सौरव पटेल द्वारा जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित जानकारी दी गई।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा स्कूल परिसर मे वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया गया।इस शिविर में प्रधानाचार्य,अध्यापकगण व पैरा लीगल वालंटियर भावना तिवारी व नीमा बिनवाल भी उपस्थित रहे।