( रोडवेज बस को नव निर्मित बस अड्डे से संचालित किये जाने पर मंथन हुआ)
अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में उत्तराखंड परिवहन निगम के बस अड्डे को नवनिर्मित आईएसबीटी लोवर मॉल रोड से संचालित करने समेत विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि बस अड्डे के नवनिर्मित भवन के बन जाने से बस अड्डे को यहीं से ही संचालित किया जाए।
ऐसा करने से शुरुआती तौर पर यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसलिए कुछ समय तक बसों को मॉल रोड से होते हुए ही संचालित करें। बसों के संचालन के लिए जो प्रक्रियाएं परिचालक को करनी होती है, वह सभी नवनिर्मित बस अड्डे से की जाए तथा नगर स्थित बस अड्डे पर बसों के स्टॉपेज को न्यूनतम 5 मिनट रखा जाए।
उन्होंने कहा कि बाजार से नवनिर्मित बस अड्डे तक यात्रियों के लिए वाहन सुविधा संचालन की व्यवस्था की जाए जिससे यात्रियों को असुविधा न हो।इस बैठक में नगर में नवनिर्मित पार्किंग के संचालन के लिए भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जो पार्किंग बनकर तैयार हो गई हैं, उन्हें संचालित करें।
इसके लिए रेट तय करना, टेंडर निकालना, समझौता करना जैसी जो भी प्रक्रियाएं की जानी हैं, उन्हें जल्द से जल्द कर लिया जाए। इसके लिए उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों एवं जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाए तथा जो पुरानी गाड़ियां रोड के किनारे लंबे समय से खड़ी हैं, उन्हें हटाए जाने के लिए कड़ी कार्रवाई करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक जी डी जोशी, एजीएम परिवहन निगम विजय तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि भट्ट समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


