( जिला प्रशासन -नागरिक समन्वय समिति के गठन पर सहमति जताई)
नवांगतुक जिलाधिकारी अलमोडा़ अंशुल सिंह से आज हमारे सम्पादक एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल ने मुलाकात कर शहर की समस्यायों से अवगत कराया गया।जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा जनता के समन्वय व सहयोग से ही शहर व जनता का विकास संभव है, इस सोच चलते जिलाधिकारी अलमोडा़ को सुझाव दिया कि शहर के सम्भ्रांत नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों , समाजिक कार्यकर्ता की निरंतरता और आपसी सहयोग हेतु” जिला प्रशासन – नागरिक समन्वय समिति”का गठन जिलाधिकारी अलमोडा़ की अध्यक्षता में किया जाय जिसमें सभी संगठनों व समाजिक कार्यकर्ता व सम्बंधित जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के प्रतिनिधियों व सदस्यों को शामिल किया जाय, तथा मासिक बैठक आहूत करायी जाय।जिस पर जिलाधिकारी ने सहमति जताई और सूचना अधिकारी अल्मोड़ा को आवश्यक निर्देश दिए।इसके अतरिक्त जन औषधि केन्द्र की स्थापना और इन केन्द्रों में सभी दवाई आदि उ रियायती दरों पर उपलब्ध कराने हेतु अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड में कार्यवाही हेतु प्रदेश मुख्यमंत्री के संज्ञान में प्रकरण लाने का सुझाव दिया जिस पर जिलाधिकारी ने सहमति जताई,।इसके अतरिक्त अन्य शहर समस्यायों पर जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सकारात्मक रुख दिखाया आश्वासन दिया शीध्र इन बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जायेगा। जिलाधिकारी अलमोडा़ के साथ नगर आयुक्त नगर निगम/ मुख्य विकास अधिकारी राम श्री शरण शर्मा ने भी सहयोग देने का आश्वासन दिया।



















