उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यह दिवस हमें उत्तराखंड राज्य के गठन में हुए लंबे संघर्ष, जनसामान्य के योगदान तथा राज्य के विकास के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी की याद दिलाता है।राज्य गठन से लेकर अब तक उत्तराखंड ने विकास एवं तरक्की के विभिन्न आयामों को हासिल किया है लेकिन हमें यहीं तक नहीं रुकना बल्कि राज्य एवं जनपद अल्मोड़ा को तरक्की की नई नई ऊंचाईयों तक पहुंचना है राज्य आंदोलन के शहीदों और जननायकों के सपनों को साकार करने के लिए हम सबको एकजुट होकर कार्य करना होगा।

Advertisement

जिलाधिकारी ने जन मानस से भी अपील की है कि सभी नागरिक अपने-अपने स्तर पर प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सहभागिता निभाएं और स्वच्छ, शिक्षित, आत्मनिर्भर तथा विकसित उत्तराखंड के निर्माण में योगदान दें।जिलाधिकारी ने राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हमें नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करता है ताकि हम अपने राज्य को प्रगति के नए आयामों तक पहुंचा सकें।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad