(प्रतिवर्ष जागेश्वर धाम में बढ़ती श्रृद्धालुओं की जनसंख्या को देख सुविधाओं में व्यापक सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया)
जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट “जागेश्वर मास्टर प्लान” की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी निर्माण एवं विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। जागेश्वर मास्टर प्लान माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल है, जिसके माध्यम से जागेश्वर धाम को एक मॉडल धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना लक्ष्य है।जिलाधिकारी ने कहा कि जागेश्वर में प्रतिवर्ष बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए अवस्थापना सुविधाओं में व्यापक सुधार की आवश्यकता है।
उन्होंने यातायात प्रबंधन, पार्किंग, स्वच्छता, पेयजल एवं सीवरेज व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया।जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि परियोजना के सभी कार्य जैसे सड़क मार्ग , पैदल पथ, सौंदर्यीकरण एवं सुविधाजनक सार्वजनिक स्थलों का निर्माण प्राथमिकता के साथ पूरे किए जाएं, ताकि पर्यटन सीजन में आगंतुकों को एक बेहतर और यादगार अनुभव मिल सके।बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र , उप निदेशक पर्यटन प्रकाश खत्री सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।




















