( आठ सदस्यीय समिति बनी)

जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के कर्फ्यू वाले इलाकों में निवास कर रहे लोगों के मानवाधिकार संरक्षण हेतु आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नामित अधिकारी,नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी, अपर‌ मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, शामिल हैं। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने उक्त कमेटी से अपेक्षा की है कर्फ्यू के दौरान तथा कर्फ़्यू हटने के बाद नागरिकों के मानवाधिकार संरक्षण रहे, उल्लंघन न‌ हो

Advertisement