देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सभी थानाध्यक्षों/यातायात निरीक्षक/इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये गये है।

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में आज इंटरसेप्टर प्रभारी श्री सुमित पाण्डे द्वारा करबला के पास चेकिग की जा रही थी इस दौरान 04 टैक्सी बोलेरो में ओवर सवारी पाये जाने पर कोर्ट चालान कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।अतिरिक्त सवारियों को अन्य वाहन से गन्तव्य को भेजा गया।
इस दौरान नशे में वाहन चलाने वालों पर लगाम लगाने के दृष्टिगत एल्कोमीटर से भी चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 28 चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम में चालानी कार्रवाई कर 12,500 रुपये जुर्माना वसूला गया। जिसमें 6 कोर्ट चालान किये गये।

Advertisement
Ad