लखनऊ के प्राचीन मेडिकल कालेज किंग जार्ज मेडिकल कालेज के महत्वपूर्ण विभाग ट्रामा सेन्टर में विगत बुधवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला। एक डाक्टर बेखौफ मरीजों को देख रहा था, उसकी गतिविधियों पर शक होने पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड को शक होने पर उसने डाक्टर से आई०डी० मांगी तो वह हड़बड़ा गया तो गार्ड वरिष्ठ चिकित्सक के पास ले गया तो आई०डी० फर्जी निकली।
Advertisement
ट्रामा सेन्टर केप्रभारी संदीप तिवारी ने जांच पड़ताल कर फर्जी डाक्टर के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कर पुलिस के हवाले कर दिया। चिकित्सकों व वरिष्ठ प्रबंधन ने बताया कि मामले में सीसी टीवी से जानकारी इकट्ठा की जा रही है
इस घटनाक्रम से परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी है।
Advertisement


