मरीजों को जांच के लिए निजी लैब भेजने और बाहर से दवा लिखने पर अब सीधे कार्रवाई होगी। इसके लिए जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। पीएमएस ने ऐसा करने वाले डॉक्टरों की शिकायत सीधे उनसे करने को कहा है।

Advertisement

बाकायदा इसके लिए अस्पताल परिसर में निर्देश चस्पा कर दिए गए हैं।जिला अस्पताल में नगर समेत दूर-दराज से बड़ी संख्या में मरीज उपचार को पहुंचते हैं। कई बार शिकायत मिली है कि कुछ डॉक्टर जांच के लिए मरीजों को निजी लैब भेज रहे हैं। इसके अलावा निजी स्वार्थ के लिए मरीजों से बाहर से दवा मंगवाई जा रही है।

इससे गरीब वर्ग के मरीजों को परेशानियों के साथ भारी भरकम रकम खर्चनी पड़ती है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रंबंधन ने अब कड़े नियम लागू किए हैं। आदेश जारी करते हुए पीएमएस ने डॉक्टरों से मरीजों को बेवजह निजी लैब नहीं भेजने को कहा है। इसके अलावा हर काउंटर में नोटिस चस्पा करने को कहा गया है।

साथ ही मरीजों से अपील की है कि अगर कोई डॉक्टर उन्हें निजी लैब भेजता है तो उसकी शिकायत सीधे उनसे की जा सकती है। संबंधित डॉक्टर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement