पहाड़ों पर गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में भी इन दिनों गुलदार का आतंक है, गुलदार का आतंक का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। बताया जा रहा कि गौलापार क्षेत्र के लक्ष्मणपुर स्थित गांव में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल के घर के आंगन में गुलदार ने पालतू कुत्ते पर हमला बोल दिया गनीमत है कि कुत्ता गुलदार से बच निकला घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

Advertisement

गुलदार के ग्रामीण क्षेत्र में आने से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार की पकड़ने की मांग की है। वही नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लाक के कई गांवों में पिछले कुछ दिनों से गुलदार की दहशत है गुलदार कई लोगों पर अपना हमला भी बोल चुका है पालतू जानवरों को भी निवाला बना लिया, ऐसे में लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बेतालघाट के रोपा, पटौड़ी, अमेल, बारगल, कफुल्टा, जोग्याड़ी, सिमलखा, बसगांव नौणा, बजेड़ी, सहित कई गांवों में गुलदार देखा जा रहा है।

इससे गांवों में भय का माहौल व्याप्त है, बताया जा रहा कि रोपा गांव में एक महीने पहले एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया था जिस महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जबकि कई पालतू पशुओं को भी गुलदार अपना निवाला बन चुके हैं, ग्रामीणों में गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement