उत्तराखंड राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद गुजरात के तत्वावधान में दिनांक 5 से 10 दिसंबर तक छह दिन तक दिवसीय फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा से डॉ नंदन सिंह बिष्ट ने प्रतिभाग किया। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट द्वारा विश्वविद्यालय में उद्यमिता विकास के क्रियान्वयन को लेकर डॉ नंदन सिंह बिष्ट को नोडल अधिकारी नामित किया गया। डॉ नंदन बिष्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि मार्च तक सोबन सिंह जीना परिसर में उद्यमिता की दिशा में बेहतर क्रिया कलापों की शामिल कर अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना के क्रियान्वयन को लेकर कार्य शुरू किए गए हैं । जिसमें स्थानीय युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने, युवाओं एवं जनमानस को रोजगार उपलब्ध कराने, सामुदायिक विकास की अवधारणा को सफल बनाने, प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है।

साथ ही उद्यमिता विकास को लेकर समिति गठित कर कार्यों में तेजी लाई जाएगी। कुलपति जी के निर्देशन में उद्यमिता विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किये जायेंगे। परिसर स्तर से लेकर इस कार्यक्रम को संचालित कर समुदाय तक पहुंचा जाएगा।

अहमदाबाद से डेवलपमेंट कार्यकम से लौटे डॉ नन्दन सिंह बिष्ट ने कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट एवं परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट के सहयोग के लिए आभार जताया।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement