उत्तराखंड में 15 दिसंबर 2025 से शराब की कीमतें बढ़ जाएंगी। राज्य सरकार ने आबकारी नीति 2025-26 में संशोधन कर एक्साइज ड्यूटी पर 12 प्रतिशत वैट दोबारा लागू किया है, जिससे प्रति बोतल 40 से 100 रुपये तक का इजाफा होगा।
आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने बताया कि शासनादेश मिलने के बाद नई दरें पारदर्शी ढंग से लागू करने के लिए 15 दिसंबर तक का समयसीमा तय की गई है। विभाग ने एक सप्ताह का समय मांगा था ताकि संशोधित दरें पूरी तरह प्रभावी हो सकें। वित्तीय वर्ष 2025-26 की नीति में शुरू में एक्साइज ड्यूटी से वैट हटा दिया गया था, क्योंकि उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्य में यह नहीं लगता, जिससे तस्करी रोकने और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने का लक्ष्य था। वित्त विभाग ने राजस्व हानि का ऐतराज जताया, जिसके बाद वैट बहाल किया गया।
मूल्य वृद्धि का विवरण
- कंट्री मेड अंग्रेजी शराब के पव्वे पर 10 रुपये और बोतल पर 40 रुपये का इजाफा।
- विदेशी अंग्रेजी शराब की बोतलों पर 100 रुपये तक बढ़ोतरी।
उत्तराखंड में पहले से ही हिमाचल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की तुलना में शराब महंगी है, फिर भी यह बदलाव राजस्व बढ़ाने पर केंद्रित है।





















