गरमपानी। खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे में शनिवार की शाम 6 बजे रानीखेत से हल्द्वानी की तरफ जा रहा कैंटर पातली के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर कुजगड़ नदी में गिरने से वाहन चालक जयशंकर (37) पुत्र रामा प्रसाद निवासी रूद्रपुर घायल हो गई।
Advertisement
घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी गरमपानी में डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल के अंदरुनी छोट को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
Advertisement


