नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम से जुड़े किसानों के लिए खुशखबरी है। पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की वजह से इस बार समय से पहले ही 15वीं किस्त का लाभ किसानों को दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों ने लाभार्थियों की सूची बनाना शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले ही किसानों के खाते में 15वीं किस्त की धनराशि ट्रासंफर कर दी जाएगी। 14वीं किस्त से लगभग 3 करोड़ किसानों को वंचित किया गया है जिसके पीछे नियम फॅालो न करना कारण बताया गया था।

Advertisement

सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में हो रहे फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए बैंक अकाउंट से आधार लिंक कराने की किसानों से अपील की थी। क्योंकि अभी करोड़ों किसान ऐसे हैं जिनके अकाउंट आधार से लिंक नहीं है। ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि क्या वास्तव में किसान स्कीम के लिए पात्र है अथवा नहीं। आपको बता दें कि इसके पीछे सरकार का उद्देश्य संबंधित किसान की आय का पता लगाना है। कई किसान ऐसे हैं जिन्हें सालाना करोड़ों की कमाई होती है। लेकिन इसके बावजदू भी पीएम किसान निधि का लाभ ले रहे हैं।

क्या करना जरूरी

पीएम किसान निधि सरकार की जन कल्याणकारी योजना है. लेकिन इसकी बंदरबांट शुरू हो गई थी. योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने ईकेवाईसी शुरू की थी. लेकिन आज भी करोड़ों पात्र किसान ऐसे हैं जिन्होनों ईकेवाईसी नहीं कराई है. जबकि केवाईसी के चक्कर में लगभग 3 करोड़ किसान 13वीं व 14वीं किस्त से वंचित रह चुके हैं. इसके अलावा कई ऐसे किसान भी हैं जिन्होने जमीन बेच दी है. लेकिन इसके बावजूद भी लगातार स्कीम का लाभ ले रहे हैं. ऐसे किसानों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने भूसत्यापन की अपील किसानों से की है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement