गरमपानी– नए वर्ष के साथ ही शीत लहर के चलते हुवे प्रशासन द्वारा गरमपानी, खैरना बाजार, चमड़िया, खैरना चौराहा, होटल बस्ती, मध्य बाजार, लोहली में जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई। जिसमें अलाव के चलते क्षेत्रीय लोगों तथा राहगीर लोगों को ठण्ड से राहत मिली।
Advertisement
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि भारी ठण्ड के चलते लोगो के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है जिससे लोगो को ठण्ड से राहत मिल सके। इन दौरान पट्टी पटवारी विजय नेगी ने जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई।
Advertisement
