*(नवांगतुक एसएसपी नैनीताल डाक्टर मंजू नाथ टी सी ने पुलिस टीम के त्वरित कार्यवाही और सराहनीय परिणाम की सराहना की)
दिनांक 06.11.2025 को कालर दीपक पुत्र माहवीर सिंह निवासी दादरी (हरियाणा), हाल निवासी आस्थान अपार्टमेंट रामनगर द्वारा डायल–112 पर सूचना दी गई कि कुछ अज्ञात व्यक्ति देवी दयाल बिल्डिंग के पास से उनके भाई राधा मोहनको जबरन वाहन में डालकर ले गए हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री मंजुनाथ टी०सी० ने घटना का तत्काल संज्ञानलेते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को बैरियर चेकिंग व नाकाबंदीके सख्त निर्देश दिए।
निर्देशों के अनुपालन मेंपुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल स्वयं मौके पर पहुंचे तथा सभी चेकपोस्टों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कराई। कुछ ही समय में संबंधित वाहन XUV HR26FH9594 को हल्दुआ चेक पोस्ट पर रोक लिया गया तथा वाहन से अपहृत राधा मोहन को सकुशल पा लिया।
साथ ही वाहन में मौजूद सभी 08 व्यक्तियों को मौके पर ही हिरासत मैं लेकर विधिक कार्यवाही की गई। वाहन सीज किया गया।✅ *हिरासत में किये व्यक्ति*1. महित पुत्र जोगेन्द्र निवासी गतवार भान कोसाम, भिवानी हरियाणा2. प्रियांशु पुत्र जोगेन्द्र निवासी विधयानगर कॉलोनी, थाना भिवानी हरियाणा3. निखिल पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त4. साहिल पुत्र अनिल निवासी कैथल थाना कैथल, हरियाणा5. अनिल कुमार पुत्र बलवन्त सिंह निवासी भूषाण बवल, जिला भिवानी हरियाणा6. सोमवीर पुत्र मेघराज निवासी खावा थाना बहल, हरियाणा7. रोबिन पुत्र संदीप निवासी मलपोप थाना बोंदमला, जिला चरखी दादरी हरियाणा8. गौरव पुत्र राकेश कुमार निवासी बाड़की थाना/जिला महेन्द्रनगर हरियाणा नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्यवाही कुछ यूं रहीडायल–112 पर प्राप्त सूचना पर नैनीताल पुलिस ने अतिवेग, सटीक एवं प्रभावी प्रतिक्रिया* (Quick & Smart Response) के चलते तुरंत सभी नाकों को एक्टिव किया बैरियर चेकिंग और चारों ओर नाकाबंदीसंदिग्ध वाहन की सटीक पहचान कुछ ही समय में वाहन रोककर अपहृत की सुरक्षित बरामदगी सभी 08 व्यक्ति हिरासत में ले लिया गया।
एसएसपी नैनीताल ने की पुलिस टीम के Quick & Smart Response) सराहना करते हुए कहा “जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। हर आपात सूचना पर समय से प्रतिक्रिया देकर अपराधियों को कानून के कठघरे तक पहुँचाना नैनीताल पुलिस की प्राथमिकता है।पुलिस टीम का0 मेघा चंदका0 संजय दोसाद का0 प्रयाग कुमार रहे।




















