( गर्मी का पारा चढ़ने से पहाड़ों में वाहनों का दबाव बड़ा, शबाब में चढ़ रहा है, गर्मी का टूरिस्ट सीजन)

Advertisement

गरमपानी। भवाली – अल्मोड़ा एनएच में मंगलवार की सुबह से ही वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते गरमपानी झूला पुल और कैंची धाम में जाम लगने से यात्री वाहन चालको और पर्यटकों परेशानी का सामना करना पड़ा।

इधर कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के चलते क्वारब चौकी ने अल्मोड़ा से आने वाले भारी वाहनों कों बाया क्वारब नथुवाखान होते भवाली की तरफ भेजा गया। खैरना चौकी पुलिस ने इधर रानीखेत और अल्मोड़ा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों रानीखेत पुल और अल्मोड़ा एनएच में रोके रखा।खैरना और क्वारब चौकी पुलिस दिनभर यातायात व्यवस्था बनाने में लगी रही। एनएच में वाहनों का दबाव कम होने के बाद भारी वाहनों को बारी बारी छोड़ा गया।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement