(भारी मलुआ साफ कर पचास से अधिक फंसे ट्रक, बारी बारी से भेज , मार्ग चालू)

Advertisement

गरमपानी: जिले में बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. आलम ये है कि अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में गरमपानी फ्रॉक पइंटके पास पहाड़ी से बड़े बोल्डर आने से मार्ग बीते रात से आवाजाही के लिए बंद था।

गरमपानी फ्रॉक पॉइंट के पास की सड़क बनी मुसीबत

यहां बारिश में मलबा लगातार थुवा की पहाड़ियों पहाड़ियों से लगातार सड़क मालवा वह बड़े-बड़े बोल्डर आ रहे हैं इस मलबे से सड़क भी बंद हो रही है।

शनिवार रात को बंद हुई यह सड़क करीब 12 घंटे बाद खुली

ऐसे में हल्द्वानी अल्मोड़ा आने जाने वाले 60 ,70 वाहन और लोग फंसे रहे। पुलिस ने जेसीबी मशीन लगवा कर 12 घंटे बाद मलवे को हटाया गया और वाहनों को एक-एक करके भेजा गया ।

आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक हो तभी यात्रा करें अनावश्यक यात्रा न करें

Advertisement
Ad Ad Ad