हल्द्वानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में भवाली सें खैरना तक घंटों जाम की स्थिति आम बात हो गयी है, इस समस्या से आपके लोकप्रिय पोट्रल के माध्यम से बार बार संज्ञान में लाने का प्रयास किया जा रहा है,पर समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है।
इतना ही नहीं जाम में एम्बुलेंस भी फस जा रही है, कोई सुध लेवा नहीं है। शुक्रवार को मैदानी भागों में बढ़ती गर्मी से निजात पाने के लिए एनएच में वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते गरमपानी और खैरना बाजार में जाम लगने से वाहन चालको यात्रियों और पर्यटको को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गरमपानी बाजार में हल्द्वानी से अल्मोड़ा मरीज के लेकर जा रही एम्बुलेंस के 20 मिनट जाम में फंसने से मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही हल्द्धानी की तरफ खाली जा रही एम्बुलेंस भी फंसी रही। बाद में वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने वाहनों को आगे पिछे करवाकर जाम खुलवाया।