(कबीना मंत्री रेखा आर्या व जिलाधिकारी अलमोडा़ का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया)

Advertisement

आमजनमानस की जनभावनाओं के अनुरूप खेलमंत्री माननीय रेखा आर्या जी एवम् आदरणीय जिलाधिकारी अल्मोड़ा, खेल विभाग अल्मोड़ा का रंगारंग कार्यक्रम के लिए स्थानीय स्टेडियम उपलब्ध कराने के लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है अल्मोड़ा का दशहरा पर्व पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है और कुछ सालों से यह फीका पड़ता जा रहा था, क्योंकि सरकार के नुमाइंदों के वादों के बाद भी राजकीय इंटर कालेज में रोड नहीं पहुंच पाई, विगत कई वर्षों से दशहरा पर्व मै हजारों की संख्या में टूरिस्ट इन पुतलों और रंगारंग कार्यक्रम को देखने अल्मोड़ा आता है सालों से यह परम्परा रही है कि पुतले पूरे बाजार से होकर स्थानीय स्टेडियम में पहुंचते है जहां हजारों की संख्या में टूरिस्ट और आमजनमानस इनका इंतजार करता है , दशहरा समिति द्वारा खेल भावनाओं को देखते हुए स्थानीय स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम और जूलॉजी ग्राउंड में पुतला दहन कार्यक्रम किया जाएगा, दशहरा समिति, अल्मोड़ा व्यापार मंडल और समस्त अल्मोड़ावासी आपका आभार व्यक्त करते है और सभी को दशहरे की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान करते है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad