गरमपानी।बेतालघाट ब्लाक के धनियाकोट और नौणा के जंगल में रविवार को भीषण आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचने के साथ चारों ओर धुआ ही धुआ फैलने से खैरना बेतालघाट मोटर मार्ग में आने जाने वाले वाहन चालको भी परेशानी का सामना करना पड़ा। देर शाम तक जंगल में लगी आग नही बुझ पाई थी। उधर थुवा के जंगल में भी दिनभर आग लगी रही। खबर लिखे जाने तक जंगलो में लगी आग नही बुझ पाई थी।
Advertisement
Advertisement


