कम सनातन भारत दल ने शिवरात्रि के पावन दिवस पर शिवभक्त, देवदार प्रेमियों। से आठ मार्च को जागेश्वर धाम पहुंच शिवार्चन करने तथा देवदार के वन को बचाने के पेड़ों में अपने मंदिर का रक्षा सूत्र बांधने की अपील की है संस्था द्वारा जारी विडियो में कहा है, जिन्होंने देवदार की खाल खींच ,काटने के चिन्हित किया, फिर पेड़ो पर कालिख पोती उन्हें जागेश्वर धाम में क्षमा याचना करनी होगी।

रातों-रात चोरी छिपे इन्होंने देव-वृक्ष देवदार पर कुल्हाड़ी मारी कैसे ?… छाल काट कर निशान बनाए कैसे ?

शिव की तपोस्थली पर मंदिर के अभिन्न अंग, पूज्य वृक्षों पर कालिख पोती कैसे ?

इनकी इतनी हिम्मत हुई?

सभी शिवभक्तों ने *अब ठानी है,जनता से रक्षा करवानी है, क्षमा मांगेंगे ये दोषी वहीं जागेश्वर धाम में…*

क्या उत्तराखंड में #सेक्युलर सरकार के #अंधे_विकास रूपी विनाश की भेंट चढ़ने देंगे हम अपने मंदिरों को?

कभी नहीं!8 मार्च पर्व शिवरात्रि #ChaloJageshwarकार्यक्रम वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधना अपने गांव के मंदिर से एक कलावा चढ़ाकर, टीका लगाकर उसे जागेश्वर लेकर आएं और शिवधाम के देवदारों के अनमोल वृक्षों का रक्षाबंधन करें हर हर महादेव 🚩

Advertisement