(पार्षदों की नौलौं के संरक्षण की पहल को आम जनमानस का भी मिल रहा सहयोग।)

Advertisement

अल्मोड़ा-अल्मोड़ा नगर में आज नौले विलुप्त होने के कगार पर हैं।काफी समय पूर्व तक अल्मोड़ा नगर में दर्जनों नौले हुवा करते थे काफी साल पहले अलमोडा़ में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, जन कल्याण समिति से जुड़े आनंद सिंह बगडवाल, रेडक्रास सोसायटी के डाक्टर जे सी दुर्गापाल, रीता दुर्गापाल, मनोज सनवाल, जिलाधिकारी अलमोडा़ के व्यैक्तिक सहायक प्रफुल्ल पंत, एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल ( स्वयं) आशीष वर्मा सहित अलमोडा़ शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने प्रफुल्ल पंत के नौलों पर शोधकार्य को केन्द्रित कर शहर के तीरेपन नौलों को चिन्हित किया गया था , जिसका उद्देश्य नगर की पेयजल आपूर्ति संकट से निजात पाना था। बदेश्वर मंदिर के समीप के नौलों सहित कुल नौलों के संवर्धन पर काम हुआ।

फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। जिसके चलते आज विलुप्त होने के कगार पर हैं।इस कारण नगर के नौलों के संरक्षण एवं संवर्धन का जिम्मा डेढ़ माह पूर्व पार्षद अमित साह एवं उनके साथियों ने अपने कंधों पर लिया था।पार्षद अमित साह मोनू ने बताया कि सप्ताह में एक दिन नगर के एक नौलें की सफाई की जा रही है जिसके बाद निरंतर इनका संरक्षण भी किया जाएगा।उन्होंने कहा कि काफी समय पूर्व अल्मोड़ा नगर के अंतर्गत सैकड़ो नौले हुआ करते थे जो लोगों के पीने के पानी के लिए शुद्ध पेयजल का एक माध्यम थे।

लेकिन समय बीतने के साथ ही दर्जनों नौले विलुप्त हो गए।आज अल्मोड़ा नगर में कुछ ही नौले बचे हैं जिनको संरक्षित कर आने वाली भावी पीढ़ियों को सौंपना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि यह नौले हमारी संस्कृति के परिचायक तो है ही साथ ही साथ लोगों के पेयजल का भी एक सशक्त माध्यम है।उनकी इस पहल में पार्षदों के साथ स्थानीय लोग भी पूर्ण सहयोग कर रहे है।

पार्षद मीरा मिश्रा ने कहा कि पानी के संरक्षण के लिए प्रकृति द्वारा प्रदत्त नौलों का संरक्षण बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने क्षेत्र में बचे हुए नौलों को स्वच्छ रखें तथा इनका संरक्षण करें।पार्षद अमित साह ने बताया कि उनका यह अभियान आगे निरंतर जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि वे नगर निगम एवं प्रशासन से भी अनुरोध करते हैं कि इन नौलों को सुव्यवस्थित करने के लिए अपने स्तर से बजट का आवंटन भी करें ताकि इनमें जो टूट फूट है उसका सुधारीकरण किया जा सके।पार्षद अमित साह की यह पहल प्राकृतिक जल स्त्रोतों के संरक्षण में आने वाले समय में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

जल संरक्षण जल संवर्धन के तहत आज नगर निगम क्षेत्र के धूणी मंदिर वार्ड के तहत नौला सफाई अभियान में पार्षद अमित साह मोनू,पार्षद मीरा मिश्रा,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी,पार्षद अभिषेक जोशी,पूर्व सभासद जगमोहन बिष्ट,हिसालु संस्था के कृष्णा सिंह,आशीष गुरुरानी,नीरज मिश्रा,हृदय गुरुरानी,आयुष गुरुरानी आदि उपस्थित रहे।
निस्संदेह सत्ताधारी पार्षद अमित साह मोनू व उनके सहयोगियों की पहल सराहनीय है। यदि प्रशासन और सरकार का सहयोग व प्रबंधन सही रहा तो एक तरफ नौलों का संवर्धन होगा दूसरी तरफ पेयजल आपूर्ति में भी सहायता मिलेगी।

Advertisement
Ad Ad Ad