(काठगोदाम से रानी बाग, काठगोदाम से भीमताल डाइवर्जन तक, भवाली कैंची, क्वारब अलमोडा़ क्षेत्र में जाम से निजात दिलाने हेतु सड़क चौड़ीकरण नहीं किया तो आन्दोलन होगा। )

Advertisement

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने नैनीताल जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि काठगोदाम के गुलाब घाटी और रानीबाग के भीमताल डायवर्जन तक यथासंभव सड़क चौड़ीकरण करना नितांत आवश्यक है इसे अत्यंत प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना अति आवश्यक है राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देशित किया जाना चाहिए कि काठगोदाम से रानीबाग तक सबसे पहले चरण में चौड़ीकरण कराया जाए और इस कार्य को 31 मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाना चाहिए।ज्ञातव्य है कि नैनीताल और नैनीताल के समीपवर्ती पर्यटन स्थल उत्तर भारत के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में एक है यहां पर हर दिन हजारों पर्यटक आते हैं और जाम का कड़वा अनुभव साथ ले जाते हैं। जहां हम एक और पर्यटन और तीर्थन को प्रदेश का प्रमुख आयस्रोत मानते हैं ऐसे में नैनीताल, भीमताल,नौकुचिया ताल के साथ-साथ कैंची धाम आने जाने के लिए पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए तभी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।इस जाम से हमारे स्थानीय बागेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत से आने जाने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ती है पिछले वर्ष भी हमने बागेश्वर ,अल्मोड़ा, रानीखेत वालों की परेशानी से प्रशासन को अवगत कराया था लेकिन आज तक जाम से निजात पाने के लिए ठोस पहल नहीं की गयी।प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने जिला प्रशासन से कहा है कि इस बार राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण समय से नहीं कराया तो हमें पूरे कुमाऊ मंडल में व्यापारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा इसकी जिम्मेदारी जिला नैनीताल प्रशासन की होगी। हमें काठगोदाम से भीमताल डाइवर्जन तक तथा भवाली से कैंची धाम तक लगने वाले जाम से निजात चाहिए। उन्होंने कहा कि क्वारब क्षेत्र में भी आये दिन पहाड़ी से मलवा आ रहा है, जिससे जाम की स्थिति बढ़ रही है।एक तरफ प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार पर्यटन को बढ़ावा दे रही है, दूसरी तरफ जाम के चलते पर्यटक परेशान हो रहे हैं, तथा पहाड़ से आने वाले यात्रियों की हल्द्वानी, काठगोदाम, लालकुआं से बस व ट्रेन छूटना आम हो गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement