( अध्यक्ष एडवोकेट गिरीश पंतके निर्देश पर उपसचिव कपिल मल्होत्रा ने क्लब के सदस्यों की सूची जारी की)

Advertisement
कपिल मल्होत्रा उप सचिव उत्तराखंड प्रेस क्लब अलमोडा़


उत्तराखंड प्रेस क्लब अलमोडा़ के कार्यकारिणी के चुनाव की गतिविधियों अब तेज हो गयी है। विगत शनिवार को कार्यकारिणी के अध्यक्ष एडवोकेट गिरीश पंत ने प्रेस क्लब के मतदान हेतु अर्हता प्राप्त करने वालों पत्रकारों की सूची का गहन परीक्षण कार्यकारिणी की बैठक में कर उप सचिव कपिल मल्होत्रा को अंतिम सूची जारी करने के निर्देश दिये, जिसके चलते कपिल मल्होत्रा ने आज मतदान हेतु योग्य पत्रकारों की सूची जारी कर दी है, आगामी चुनाव में उनसठ पत्रकार भाग लेंगे।

एडवोकेट गिरीश पंत, अध्यक्ष उत्तराखंड प्रेस क्लब अलमोडा़

अध्यक्ष एडवोकेट गिरीश पंत ने कहा कि जल्द चुनाव समिति की भी घोषणा कर दी जाएगी तथा दिसंबर अंतिम सप्ताह तक नयी कार्यकारिणी का गठन हो जायेगा। कार्यकारिणी बैठक में अचानक सचिव रमेश जोशी का चुनाव के एन मौके पर त्याग पत्र दिया जाना भी चर्चा का विषय बन गया, जब कि रमेश जोशी ने पारिवारिक कारणों से त्यागपत्र देने की बात कही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad