( अध्यक्ष पद पर गजेन्द्र मेहता, कवींद्र पंत आमने-सामने, उपाध्यक्ष पद पर हरीश लोहुमी कुंदन लटवाल के बीच मुकाबला, सोमवार आठ दिसंबर को आम सभा, दस दिसम्बर को मतदान देर शाम चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे)

Advertisement

जिला बार एसोसिएशन अलमोडा़ का चुनाव निर्णायक मोड़ पर आ गया है।अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पद पर आमने-सामने का मुकाबला है। शेष कार्यकारिणी निर्विरोध बनना तय, है क्योंकि एक एक प्रत्याशी हैं अध्यक्ष पद पर गजेन्द्र मेहता, कवींद्र पंत में आमने-सामने की टक्कर है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर हरीश लोहुमी कुंदन लटवाल के बीच सीधा मुकाबला है । चुनाव समिति के मुख्य संयोजक पंकज लटवाल ने बताया सोमवार आठ दिसंबर को आम सभा आयोजित की जायेगी,दस दिसम्बर को मतदान होगा, देर शाम चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।


अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी गजेन्द्र मेहता, कविंद्र पंत , और उपाध्यक्ष पद हेतु हरीश लोहुमी, कुंदन लटवाल ने अधिवक्ता हित और जायज मांगों व आवश्यकता पर संघर्ष करने की बात कही। देखिए वीडियो

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad