गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील नौटियाल के स्वागत उदबोधन से हुआ।

अपने स्वागत उदबोधन में प्रो. नौटियाल ने सबको विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की और विश्व पर्यावरण दिवस के इस वर्ष की थीम भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन की बारीकियों से सबको अवगत कराया।

उन्होंने स्वच्छ और बेहतर पर्यावरण के लिए सबसे अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण की अपील की। इसी क्रम में संस्थान के भूमि एवं जल प्रबंधन केंद्र द्वारा संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक ई. किरीट कुमार के निर्देशन में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कठपुड़िया में पर्यावरण दिवस और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण और इसकी सुरक्षा, वृक्षारोपण, जल संरक्षण आदि पर्यावरणीय मुद्दों से अवगत कराया गया।

विद्यार्थियों के मध्य इस हेतु प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के लगभग 200 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। संस्थान के सामाजिक आर्थिक विकास केंद्र द्वारा संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पारोमिता घोष के निर्देशन में संस्थान के ग्रामीण तकनीकी परिसर और कटारमल ग्राम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से कटारमल ग्रामवासियो को पर्यावरण दिवस की महत्ता और मानव जीवन में इसके महत्त्व से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 60 लोगो ने प्रतिभाग किया। संस्थान के जैव विविधता संरक्षण और प्रबंधन केंद्र द्वारा संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आई.डी. भट्ट के निर्देशन में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज मजखाली में पर्यावरण दिवस और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण और इसकी सुरक्षा, वृक्षारोपण, जल संरक्षण आदि पर्यावरणीय मुद्दों से अवगत कराया गया। विद्यार्थियों के मध्य इस हेतु प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के लगभग 250 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। संस्थान के पर्यावरण आंकलन एवं जलवायु परिवर्तन केंद्र द्वारा संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जे.सी. कुनियाल के निर्देशन में कटारमल के प्रवेश द्वार के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ. जे.सी. कुनियाल ने सबको विश्व पर्यावरण दिवस और वृक्षारोपण के महत्त्व से अवगत कराया।

उन्होंने स्वच्छ पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण और वृक्षों की रक्षा करने की अपील की। इस कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक ई. एम.एस. लोधी, डॉ. ए.के. साहनी, डॉ. सतीश आर्य, डॉ. के.एस. कनवाल, डॉ. मिथिलेश सिंह, ई. आशुतोष तिवारी, डॉ. सुमित राय, डॉ. हर्षित पंत, ई. वैभव गोसावी, डॉ. शैलजा पुनेठा, डॉ. आशीष पांडे, डॉ सुरेश राणा, डॉ. सुबोध ऐरी तथा श्री महेश चन्द्र सती, बाथ स्पा विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम के विद्यार्थियों, कम्ब्रिया विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम के विद्यार्थियों, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कठपुड़िया के विद्यार्थियों, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज मजखाली के विद्यार्थियों, कटारमल ग्रामवासियों समेत लगभग 600 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

Advertisement