रामनगर : हाई स्कूल और इंटर के बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है। विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बताया है कि इस बार 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षा फरवरी में होगी और परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल तक घोषित कर दिया जाएगा। इस बार फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च प्रथम सप्ताह में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। विद्यालयी शिक्षा परिषद को शासन से समय पर बोर्ड परीक्षाएं कराने और उनके परिणाम 30 अप्रैल तक जारी करने का आदेश प्राप्त हुआ है। विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 30 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने के आदेश के बाद समय पर परीक्षाएं कराने और परिणाम घोषित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Advertisement

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए शिक्षा बोर्ड सचिव नीता तिवारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि शाशन से हमें निर्देश प्राप्त हुआ है कि इस बार परिषदीय परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल तक घोषित किया जाएगा। पूर्व में बोर्ड का परीक्षा परिणाम मई में घोषित होते आये हैं। वहीं, परीक्षाएं भी मार्च में होती आई हैं. वहीं अब 30 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के शासनादेश के बाद अब परीक्षाएं भी फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च प्रथम सप्ताह से शुरू होगी। जल्द ही उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां भी जारी करेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement