अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में इतिहास विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय हिमालयी लोक संस्कृति पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार में देश विदेश के लोग प्रतिभाग कर रहे हैं, आज कार्यक्रम आयोजकों ने स्वागत में छोलिया व कुमाऊं के परम्परागत वाद्ययंत्र का प्रयोग किया।

यूरोपीय युवती को यह स्वागत काफी भा गया। वह इतनी ज्यादा उत्साहित हो गयी की उसने खुद वाद्ययंत्र को बजाने की कोशिश की। उसने अपनी शैली में कहा आज के सेमिनार में हिमालय के लोक वाद्य यंत्र पर व्याख्यान होगें पर मुझे धरातल पर देखने व बजाने का अवसर मिला यह बहुत ही सुन्दर व सराहनीय है, अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं क्षणिक विडियो

Advertisement