( नगर आयुक्त और , बंदर की समस्यायों को लेकर हुआ धरना-प्रदर्शन,। )

Advertisement


अल्मोड़ा नगर निगम में रूठे पार्षदों ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के चलते दो सूत्रीय मांगों नगर आयुक्त की स्थाई नियुक्ति, और बंदरों की समस्यायों के स्थायी निराकरण हेतु सांकेतिक धरना प्रदर्शन चालू कर दिया है। संयोजक पार्षद एडवोकेट वैभव पांडेय के दादा जी के आकस्मिक निधन होने से वैभव पांडेय धरना स्थल पर नहीं आये किन्तु अन्य पार्षदों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह धरना प्रदर्शन प्रतिदिन दिन के बारह बजे से दोपहर दो बजे तक नगर निगम अलमोडा़ के कार्यालय के गेट पर किया जायेगा।आज के धरना-प्रदर्शन में हेम तिवारी, मुकेश कुमार, डैनी एडवोकेट, अखिलेश टम्टा एडवोकेट, प्रदीप तिवारी, तुलसी देवी , अनूप भारती सहित दर्जनों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।सभी ने आम जनता से अपील की है बंदर समस्यायों से निजात पाने के लिए धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर समर्थन देकर आंदोलन को मजबूत करें।


“””””””””””””””””””””””””””””””””””
इस मामले में मेयर अजय वर्मा ने कहा हमारा निगम का एक परिवार है प्रत्येक पार्षद परिवार का प्रमुख अंग है सभी पार्षद मिलजुल कर नगर के विकास हेतु वचनबद्ध है, कुछ गलतफहमियां पैदा हुयी है, जिनको मिलजुल कर दूर कर दिया जायेगा ‌। नगर आयुक्त की स्थाई नियुक्ति का प्रकरण शासन स्तर पर शीघ्र मुख्यमंत्री पहल कर नगर आयुक्त दे देंगे। बंदर की समस्यायों को लेकर ई टेंडर जारी किये कोई टेंडर न मिलने पर अब कोटेशन आमंत्रित कर समस्या से निजात दिलायी जायेगी ।
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad