अल्मोड़ा: अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे पर दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज की बस का पनुवानौला व आरतोला के बीच मिरतौला के पास बेयरिंग टूटने से स्टेयरिंग जाम हो गया. जिससे बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची।गनीमत रही कि बस सड़क किनारे लगे गार्डर से जा टकराई. खाई और बस के बीच करीब एक फ़ीट का फासला रहा. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Advertisement

बस में 18 लोग थे सवार: बस के टकराते ही बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के दौरान बस में चालक हरीश सिंह और परिचालक चंद्र शेखर समेत कुल 18 यात्री सवार थे।अगर सड़क किनारे गार्डर लगा नहीं होता, तो बस गहरी खाई में जा गिरती और एक बड़ा हादसा हो सकता था।वहीं, एआरएम अल्मोड़ा राजेंद्र कुमार ने बताया कि रोडवेज बस दिल्ली से पिथौरागढ़ की तरफ जा रही थी। जिसमें कुल 18 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस के यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया, जबकि अल्मोड़ा डिपो से फोरमैन व मैकेनिक भेजकर वाहन को ठीक कर पिथौरागढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों बाराकोट के पास एक रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया था. जिसमें कई यात्री बाल-बाल बचे थे।इन हादसों की वजह से संबंधित विभाग पर सवाल उठना भी शुरू हो गए हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement