बॉलीवुड के जाने माने विलेन दीपक सिरके कैंचीधाम और नयना देवी मंदिर दर्शनों के लिए पहुंचे। अपने पसंदीदा अभिनेता को देख फैंस सेल्फी लेना भी नहीं भूले। उन्होंने यहां के लोगों को अच्छा बताते हुए क्षेत्र को फिल्मों के लिए अनुकूल बताया। बंटवारे के समय की फ़िल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों दीपक बरेली पहुंचे हैं।बॉलीवुड की फिल्मों में विलन, पुलिस इंस्पेक्टर, आर्मी ऑफिसर, हीरो-हीरोइन का पिता आदि रोल में आपने इन्हें अक्सर देखा होगा। महाराष्ट्र के रहने वाले 68 वर्षीय दीपक सिरके आज कैंचीं धाम और नैनीताल के माँ नयना देवी मंदिर के दर्शनों के लिए पहुंचे।

Advertisement

दीपक अपनी नई फिल्म ‘तिलकधारी पाकिस्तानी’ की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली पहुंचे हैं। वो अपने बिजी शिड्यूल से समय निकालकर मंदिर दर्शन के लिए यहां आए हैं। उनकी ये फ़िल्म देश बटवारे के समय की घटनाओं पर आधारित है, जिसमें वो हीरोइन के पिता का पॉजिटिव रोल कर रहे हैं। इस दौरे में उनकी पत्नी गार्गी सीकरे भी साथ रही।

कैंची धाम के दर्शनों के बाद नैनीताल में माँ नयना देवी मंदिर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें कैंचीं धाम आने का मौका तो कई बार मिला, लेकिन नैनीताल की माँ नयना देवी दर्शनों का संयोग इस बार ही बना है। उन्होंने कहा कि ऊत्तराखण्ड में फ़िल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं और आने वाले समय में ये क्षेत्र फिल्मी पर्दे पर चमकेगा।

दीपक ने बॉलीवुड के अलावा मराठी और टी.वी.सीरियल में काम किया है।उन्होंने सीआईडी सीरियल में एसीपी दिग्विजय का रोल किया। दीपक का प्राइम टाइम 1987 से 2016 तक रहा। गैंडा स्वामी के नाम से मशहूर दीपक ने हिट फिल्म अग्निपथ, तिरंगा, इंडियन, बॉम्बे टू गोआ, चालबाज, माथा कटी लाश, डाकू महारानी, धड़ाकेबाज़, वीर, अन्त, जल्लाद नंबर 1, बॉर्डर कश्मीर, वीर बहादुर सिंह, अल्बर्ट, दाग, गैंग, पीके पीएम तक, समेत 100 से अधिक फिल्मों में काम किया हैं। उनके साथ उनके समर्थक और प्रशंसक शैलेन्द्र सिंह, बृजेश सिंह, रंजीत गिल, अजय भारद्वाज, नवीन प्रेमी आदि पहुंचे थे। दीपक ने दर्शनों के बाद थोड़ा शॉपिंग की और फिर वो सपरिवार वापस बरेली लौट गए।

Advertisement
Ad Ad Ad