प्रदेश में सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं नैनीताल भवाली रोड पर घने कोहरे के चलते वन विभाग का वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। जबकि हादसे में दो घायलों को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

Advertisement

बताया गया कि बीते देर रात घने कोहरे में भवाली से नैनीताल की ओर आ रहा वन विभाग का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस दौरान वाहन चालक व दो अन्य वनकर्मी घायल हो गए। राहगीरों ने वाहन हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर खाई से घायलों को निकाला और 108 की मदद से अस्पताल भेजा। बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टरों ने चालक नारायण को मृत घोषित कर दिया है।

वहीं अन्य दो घायलों राजेन्द्र वर्मा व देवेंद्र कुमार का उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को मोर्चरी में रख दिया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर बाद में शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बीडी पांडे अस्पताल में तैनात डॉ. हाशिम अंसारी ने बताया कि सिर में चोट लगने से वाहन चालक की मौत हुई है। वहीं सूचना के बाद वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत ने बताया कि कोहरा ज्यादा होने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की सूचना मिली थी।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement