राजकीय महाविद्यालय, गुरुगबाँज में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत आयोजित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के पंचम दिवस तकनीको सत्रो का संचालन हुआ।

Advertisement

मुख्य वक्ता श्री भूपेन्द्र सिंह महरा, रिसोर्स पर्सन EDII ने ‘उद्याम एवं स्टार्टअप के क्षेत्र में चुनौतियाँ एवम् सम्भावनाएँ विषय में प्रशिक्षुओं से चर्चा को। प्रशिक्षण ये उपस्थित युवा उद्यमी प्रशिक्षुओ ने अपने उहाय / व्यवसाय के विषय में तथा उसमे चुनौतियों के विषय में अपने अनुभवो को साझा किया, श्री भूपेन्द्र सिंह मेहरा ने कीवी उत्पादन, मौन पालन एवं फूलो की खेती के व्यवसाय को स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल बताया।

नोडल अधिकारी डॉ० दीपाली कनवाल ने व्यवसाग में नवाचार के महत्व को बताया, उन्होंने कहा नवाचार के माध्यम से समाज और व्यवसाय के क्षेत्र में सुधार किया जा सकता है, उनके द्वारा उत्पाद, प्रक्रिया व सेवा नवाचार पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर श्री हिमांशु पन्त, श्री नन्दन सिंह, श्री कुँवर सिंह, प्रशिक्षु बबीता, हिमानो, चन्दन, गौरव, दीपक, भूपेश, रोशनो, पिंकी, हेमंत, हर्षित, रविन्द्र आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad