उत्तराखंड में रविवार को अचानक मौसम में बदलाव नजर आया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ही 8 दिसंबर को सुबह के समय चटक धूप खिली लेकिन दोपहर के बाद मौसम ने करवट बदली और आसमान में बादल होने और हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वही पनुवानौला बृद्धजागेश्वर,शौकियाथल,पत्तरखानी, में सीजन की पहली बर्फबारी बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई।

Advertisement

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में रविवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश में इसका असर देखने के लिए मिल रहा है. 8 दिसंबर को मैदान से लेकर पहाड़ तक में बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि मौसम के इस बदलाव से राज्य के अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज होने की संभावना है, जिससे राज्य में सर्दी बढ़ जाएगी. प्रदेश की राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि अन्य जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. राजधानी देहरादून की बात करें, तो आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है, जबकि कुछ जगह पर मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. देहरादून का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad