नैनीताल – हल्द्वानी टैक्सी यूनियन के आह्वान पर समर्थन में आयी अल्मोड़ा यूनियन) अलमोडा़ टैक्सी यूनियन के महा सचिव नीरज पवार ने एक विज्ञप्ति जारी कर अलमोडा़ जनपद के टैक्सी मालिक को कहा है सभी टैक्सी मलिक चालको को सूचित कियाकिया जाता है जनपद नैनीताल के संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में फिटनेस सेंटर के निजी हाथो में दिए जाने के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए नैनीताल हल्द्वानी टैक्सी यूनियन दिनांक 27-1-2024 से हड़ताल पर जा रही हैं जिसमें महासंघ के आदेशानुसार टैक्सी यूनियन अल्मोड़ा पूर्ण रूप से समर्थन करती है और सभी वाहन मालिक चालकों से निवेदन है आप सभी इसे बंद रखने में अपना समर्थन दे ।

Advertisement

अतः अनुरोध है की कोई भी किसी भी गाड़ी ड्राइवर के साथ किसी भी प्रकार की बत्तमिजी ना करें सिर्फ गाड़ी का नंबर अपनी यूनियन में देने का कष्ट करें ताकि यूनियन अपने संज्ञान में लेकर जांच कर उचित कार्यवाही करेगी।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement