हल्द्वानी बनभूलपुरा कांड का आज तीसरा दिन हो गया है। मामले में मजिस्ट्रेट जांच हेतु कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को नियुक्त किया जा चुका है।

एस एस पी नैनीताल पी एस मीणा ने मामले त्वरित कार्रवाई व पांच लोगों को गिरफतार करने की बात कही है। उनका कहना काफी लोग चिन्हित किये जा चुके हैं, जांच व साक्ष्य एकत्र करे जा रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस कांड के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक पर उनका कहना है कि मास्टर माइंड कौन‌ है अभी साफ नहीं कहा जा सकता है।‌

अब्दुल मलिक का अवैध निर्माण था, उसी का विरोध था। पुलिस मास्टर माइंड तक भी जल्द पहुंच जायेगी फिलहाल इस कांड में तीन प्राथमिक रिपोर्ट, उन्नीस नामजद है, पांच हजार अज्ञात है, जिन्हें पहचाने की तफ्तीश जारी है, पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Advertisement