( बच्चों को खेल खेल में बहुत सिखाया जा रहा है)
भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा द्वारा GIC बसर में मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ आरम्भ हुआ।
सर्वप्रथम प्रमोद तिवारी ने भारत ज्ञान विज्ञान समिति के बारे में विस्तार से बताया इसके उपरांत प्रोफेसर विजया ढोंडियाल ने बाल मंच एवम किशोर मंच की अवधारणा को रखा,
प्रथम दिवस में बाल मंच में समूह गीत ,मनोरंजक खेल एवम उत्तराखंड के प्रसिद्ध व्यक्तियों के बारे में गतिविधियां कराई गई। किशोरी समूह में व्यक्तिगत विकास की चर्चा तथा अपने गांव की अवधारणा पर चर्चा के साथ अपने गांव की भौगोलिक एवम सांस्कृतिक परिस्थितियों पर चर्चा की गई।सुश्री भगवती गुसाईं द्वारा किशोरी समूह में कहानी लेखन कौशल के बारे में चर्चा की गई।
प्रथम दिवस प्रशिक्षण में प्रधानाचार्य चन्द्रकला वर्मा,श्रीमती ममता दुर्गापाल,श्रीमती ममता राणा एवमहेमलता भट्ट द्वारा सहयोग किया गया। बाल मंच के कार्यक्रम जिसमें कक्षा 9स व 11तक की बालिकाओं में अभिमुखीकरण कार्यशाला व कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के बीच बाल मेला भारत ज्ञान विज्ञान मेले का आयोजन इसके अंतर्गत समूह गीत, निबंध लेखन, कविता लेखन,नाटक,प्रश्नोंत्तरी, मुखौटा बनाना व कबाड़ से जुगाड़ आदि विधाओं से छात्र छात्राओं को अवगत कराया जायेगा।


