(खैरना बाजार में पिकअप के ब्रेक फेल होनें से 7 वाहनों कों नुकसान,स्कूल वैन में सवार दो बच्चें और शिक्षिका घायल,पेट्रोल पंप के पास बाइक और स्कूटी में आपसी भिंडत स्कूटी सवार घायल और रेफर।)
गरमपानी– आज का दिन गरमपानी क्षेत्र के लिए वाहन दुर्घटना के नाम गया हल्द्वानी से द्वाराहाट की तरफ जा रही पिकअप के खैरना बाजार में पहुंचने पर वाहन के ब्रेक फेल होने सें पिकअप स्कूली वैन से टकराने के बाद वाहन एक दुसरे से भिंड़नें में सात वाहनों कों भारी नुक़सान पहुंचने के बाद सड़क में जाम लग गया। जहाँ घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद सें समुदियाक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया।
जहाँ डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई। पौने तीन बजे के पास हल्द्वानी से द्वाराहाट की तरफ जा रही पिकअप के ब्रेक फेल होने से वाहन स्कूली वैन से टकराने के बाद वाहन में सवार दर्शन सिंह 12 पुत्र भुवन बिष्ट निवासी वलनी रानीखेत ,जतिन जलाल 8 पुत्र कुबेर जलाल निवासी धनियाकोट, शिक्षिका खष्टी बिष्ट 35 पत्नी किशन सिंह छड़ा तीनों के सिर पर चोट लगने से घायल हो गये। वही सड़क किनारे चल रहे गोविंद सिंह 45 पुत्र डूंगर सिंह निवासी हाथ मे चोट लगने से घायल हो गये। जिसमे सभी को प्राथमिक उपचार के बाद डॉ ने छूट्टी दे दी गई। पिकअप से टकराने से वैन, वेगनआर कार,ऑटो कार, इको कार और दो स्कूटियों को नुकसान पहुंचा हैं।
पिकअप चालक चालक साहिल पुत्र लीला राम निवासी सलना द्वाराहाट अल्मोड़ा और सभी वाहन स्वामी खैरना चौकी पहुंचे। खैरना चौकी के एएसआई हरभजन सिंह राणा ने बताया फिलहाल कोई तहरीर नही मिली हैं।
दूसरे हादसे में खैरना पेट्रोल पंप के पास स्कूटी और बाइक की बुधवार की दोपहर एक बजे बाइक और स्कूटी की भिंडत में स्कूटी सवार बालम सिंह निवासी पातली ताड़ीखेत घायल होने पर स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी गरमपानी पहुचानें पर डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया।