(एस्पायरी डेट का समान व दवाई मौके पर ही नष्ट की, तथा दवाई की दुकानों में सीसीटीवी न होने पर नाजारी व्यक्त की)
गरमपानी– गरमपानी खैरना बाजार में बुधवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जिला विधिक सेवा प्रधिकरण नैनीताल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा तथा औषधि तथा प्रशासन द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
जिसमें बाजार की औषधि केन्द्र, राशन की दुकानों में जा कर छापेमारी की गई, जिसमे वरिष्ठ औषधि निरक्षक मीनाक्षी बिष्ट द्वारा 5 औषधि केंद्रों में जा कर एक्सपायरी दवाइयों तथा सी सी टी वी तथा लाईसेंस की जांच की गई।
वही इस दौरान जन औषधि केंद्र में सरकार द्वारा मानक दवाइयों के अतिरिक्त दवाइयां मिलने पर जम कर नाराजगी व्यक्त की गई तथा चालानी कार्यवाही की गई। वही खैरना स्थित दवाइयों की दुकान में सी सी टी वी कैमरे ना मिलने पर 10 दिनों के भीतर कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए।
खाद्य विभाग के वरिष्ठ खाद्य अधिकारी असलम खान तथा अभय कुमार सिंह द्वारा बाजार की 10 से अधिक दुकानों में खाद्य सामानों की चैकिंग की गई। इस दौरान खैरना के एक मॉल से एक साथ कई सामानों की एक्सपायरी डेट मिलने पर चालानी कार्यवाही की गई। वही सभी सामान को कब्जे में ले कर नष्ट किया गया। तथा हिदायद दी गयी कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।
इस कार्यवाही में औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, वरिष्ठ खाद्य अधिकारी असलम खान ,अभय कुमार सिंह, राजस्व निरिक्षक नरेश अशवाल, राजस्व उपनिरीक्षक विजय नेगी, लाल सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।