( मासूम मंयक को पिता का आलिंगन नहीं, फोटो पर माल्यार्पण करने का नसीब मिला, गर्भवती महिला को कर दिया विधवा)

Advertisement

पनुवाद्योखन, सल्ट, अल्मोड़ा।उपपा के दलित युवा नेता जगदीश चंद्र की दूसरी पुण्य तिथि पर उनके गांव पनुवाद्योखन के ग्रामीणों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।

इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि जगदीश की नृशंस हत्या से उनके क्षेत्र ने एक उदीयमान, मेहनती और जनता का ईमानदार नेता खो दिया है जिससे राजनीतिक रूप से भारी क्षति हुई है।

इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान जगदीश के छायाचित्र का माल्यार्पण किया गया और जगदीश के डेढ़ वर्षीय पुत्र मयंक की ओर से भी उसके पिता के छायाचित्र पर पुष्पमाला चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

ज्ञातव्य है कि जिस समय जगदीश की निर्मम हत्या की गई थी उस वक्त उनकी पत्नी गर्भवती थी और बाद में ससुराल में उनका पुत्र मयंक पैदा हुआ है और आज वह डेढ़ वर्ष का है। इस मौके पर जगदीश की पत्नी गीता (गुड्डी), बहन गंगा और मां समेत अनेक ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement