( भाजपा के शासन में विभागीय अधिकारी खुले आम सरकारी धन का दुरूपयोग कर रहे हैं, कोई सुध लेवा नहीं)

Advertisement

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस नेतागोविन्द सिंह कुंजवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि किस प्रकार भाजपा सरकार के शासन में विकास कार्यों में सरकारी बजट ढका दुरुपयोग हो रहा है उसका जीता जागता उदाहरण जागेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री सड़क योजना के मद से चार सड़कों का चौड़ीकरण, डामरीकरण जिसमें जैती-पीपली -सेल्टा – चापड़ और दन्या- आरा -सल्फड मोटर मार्ग शामिल है, उन्होंने बताया कि कार्य के दौरान दोनों मोटर मार्गों में किस प्रकार विभागीय अधिकारियों के सामने सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है एक वीडियो के जरिए सब दिखाया गया था , जगह -जगह घोर अनियमता वाली वीडियो वायरल होने के बाद मेरे द्वारा स्वयं 9 अप्रैल को सायं 4 बजे जैती- पीपली -सेल्टा -चापड़ मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें विभागीय आला अधिकारियों को उपस्थित होने को कहा था जिसमें पी डब्लू डी, विभाग के कुमाऊं चीफ, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, जूनियर अभियंता के साथ साथ दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधिगण, मौजूद थे, स्थल में अनियमता उजागर होने के बाद और अधिकारियों से लम्बी वार्ता के बाद आला अधिकारियों द्वारा डामरीकरण का कार्य को रोकने के निर्देश दिए और यही हाल दन्या -आरा -सल्फड मोटर मार्ग में घोर अनियमता का हुआ है इसके साथ ही आला अधिकारियों द्वारा डामरीकरण कार्य होने से पूर्व नाली, प्लेनटेवल, मिट्टी हटाना, टूटी दीवारों को बनाना, कलमट बनाना इत्यादि का कार्य करने के निर्देश दिए और कुमाऊं चीफ पी डब्लू डी द्वारा अधिकारियों को समय समय पर निरीक्षण के साथ साथ निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए तब जाकर मौके पर उपस्थित आक्रोशित जनप्रतिनिधिगण व सामाजिक कार्यकर्ता शान्त हुए और मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को चेताते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस प्रकार की घोर अनियमता पुनः सामने आएगी तो हमें आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, इसके साथ उन्होंने कहा कि इतना सब निर्माण कार्यों में अनियमता सोशल मीडिया में उजागर होने के बाद भी सत्ता पक्ष के किसी बड़े जनप्रतिधियों और पदाधिकारियों द्वारा आवाज या नाराजगी व्यक्त करने की जहमत नहीं उठाई,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मां कुंजवाल ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार द्वारा निर्माण कार्यों के टेंडरों में धांधली की गई है पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है सरकार की मिलीभगत से टेंडर हो रहे हैं उसके बाद कार्यों की गुणवत्ता में ना ही ठेकदार द्वारा और ना ही अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है प्रदेश को जो धन निर्माण कार्यों के लिए मिलता है उसमें प्रदेशवासियों का अंश भी मिला रहता है इसके बाबजूद भाजपा सरकार किसी भी सामाग्री पर टैक्स लेना नहीं छोड़ रही है दूध से पानी तक, अंतिम यात्रा से लेकर किताबों,दवाओं आदि महत्वपूर्ण वस्तुओं पर टैक्स लगाकर गाड़ी कमाई करने का काम कर रही है, उन्होंने कहा यदि प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों को बहुत जल्द नहीं सुधारती है तो हमें सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को लेकर सड़कों पर उतरने को बाध्य होना पड़ेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad