पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बयान जारी किया है कि वह कल दिनांक-07 दिसंबर, 2023 को 11 बजे गांधी पार्क देहरादून में मैं अपने कांग्रेस के साथियों और #किसान_भाइयों के साथ 1 घंटे का “मौन उपवास” और फिर उसके बाद उपवास रखेंगे।
Advertisement
जब इन्वेस्टर्स समिट के लिए अडानी, अंबानी, बड़े-बड़े अरबपति देहरादून आ रहे हैं, तो कांग्रेस किसानों की आवाज को सत्ता तक पहुंचाना चाहेगी।
उत्तराखण्ड का किसान पस्त हाल हैं, गन्ने का मूल्य घोषित नहीं, मुआवजा अपमान जनक, इकबालपुर चीनी मिल के बकाये का भुगतान नहीं! एक तरफ बड़े-बड़े #अरबपति-खरब पतियों की चमक होगी देहरादून में तो दूसरी तरफ देहरादून की वादियों में कल #किसान की व्यथा भी गूंजेगी।
Advertisement


