राष्ट्रीय संगठन अलमोडा़ के तत्वाधान में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में चल रहे हैं आंदोलन को आज 39 दिन पूरे हो गए हैं और राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के साथ चर्चा की हरीश रावत ने गंभीरता से सुना सहयोग का आश्वासन दिया, आंदोलन केमुख्य बिंदु. उत्तराखंड के पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा देने
ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार चाण रौन डाल में कोसी नदी पर पुल बनाने और सड़क पर डामरीकरण करने तथा जीआईसी खूंट विद्यालय में पानी व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित
पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत के द्वारा सभी विषयों पर विचार विमर्श कर सहयोग देने का आश्वासन दिया विशेष रूप से पहाड़ियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने संबंधित बात को बड़े स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया। पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत की सभा में भी राष्ट्र नीति संगठन के एक आंदोलनकारी गए थे जिन्होंने अपनी बात रखी थी।
गौरतलब तलब है एक माह से अधिक समय से चल रहे धरना प्रदर्शन में आयोजकों को जिला प्रशासन, सम्बंधित विभाग, जन प्रतिनिधियों से आयोजकों की उम्मीद के हिसाब से सहयोग नहीं मिलना, उपेक्षा करना आदि आदि के आरोप विनोद तिवारी ने लगाये। इतना ही नहीं आंदोलनकारियों ने भिखारी बन जनता से भीख मांगी,ताकि सरकार को पैसे दे सकें।


