(मुख्यमंत्री धामी को भेजे पत्र में मंडी परिषद द्वारा कराये गये निर्माण की छत टपकना, काम में देरी जेसे आरोप की जांच की बात कही)

Advertisement

पूर्व केन्द्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री, नैनीताल ऊधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने मंडी परिषद को कटघरे में खड़ा कर प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जांच हेतु गुहार लगाई है।मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा गया कि सुशीला तिवारी राज्यकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में कैथ लैब निर्माण हेतु नौ करोड़ की लागत का एमओयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ किया गया था मंडी परिषद हल्द्वानी को यह काम ढे़ड साल में पूरा कराना था।यह काम पूरा नहीं हो पाया है, दो करोड़ की स्वीकृति के बाद कराये गये निर्माण की गुणवत्ता पर पर जनता द्वारा विरोध किया गया लेंटर से पानी टपकने लगा है, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के नोटिस को भी मंडी परिषद ने अनदेखा किया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad